*नेशनल एकेडमी फार सोसल मुवमेंट्स के तहत दिया गया प्रशिक्षण कमलेश कुमार*
प्रधान संपादक आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
आज जनपद सोनभद्र के विकास खंड नगवा के सरई गढ़ टोला पिपराडीह में एक्शन एड के सहयोग से नेशनल एकेडमी फार सोसल मूवमेंट के तहत प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान प्रतिभागियों को एचआरडी कमलेश कुमार ने बताया की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन , दिब्यांग पेंशन पेंशन , श्रम विभाग में पंजीयन कराकर आप अपना लेबर कार्ड बनवा लीजिए जिससे की आप सरकार की योजना जैसे बालिका विवाह मदद योजना, मातृत्व शिशु सहायता योजना, मेघावी छात्रवृत्ति योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आदि दर्जनों योजनाओं का लाभ ले सकते है तथा महिला संपति अधिकार, और बाल संरक्षण के अंतर्गत बाल विवाह, बाल श्रम , बाल यौन शौषण , बाल तस्करी आदि पर चर्चा कर जानकारी साझा किया गया और यह भी बताया गया की आप आप अपने बच्चो को नियमित स्कूल भेजे इसके साथ ही साथ प्रतभागियो के सविधान में वर्णित मूल अधिकार, मूल कर्तव्य , संवैधानिक मूल्यों न्याय, समता,स्वतंत्रता , बंधुता आदि पर जानकारी दी गई इसके अलावा संदीप कुमार ने बताया की आज एक जुट होकर अपने अधिकारों के प्राप्त करने की जरूरत है तभी जाकर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के सपने साकार होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में सविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई और जानकारी साझा किया गया इस दौरान रेशमी देवी, पूनम देवी सुभाष आदि कई साथी उपस्थित रहे।
0 Comments