*जिलाधिकारी ने 50 सैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का किया निरीक्षण किया*

 *जिलाधिकारी ने 50 सैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का किया निरीक्षण किया*



*कार्य में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी, एक माह के अन्दर कार्य में प्रगति लाये अन्यथा की जायेगी ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही* 

प्रधान संपादक आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 

मिर्जापुर / जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने लोहंदी खुर्द स्थित 50 सैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्य में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना प्रबन्धक को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया, परियोजना प्रबन्धक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कांट्रैक्टर्स के द्वारा कार्य सही से नही किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आकाश बिल्डर्स एवं डेवलपर्स लखनऊ को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित किया कि एक माह के अन्दर शासन से प्राप्त धनराशि का उपभोग करते हुये प्रगति में सुधार लाये अन्यथा ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही की जायेगी। परियोजना प्रबन्धक ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि मुख्य भवन के नीव का कार्य पूर्ण हो गया है भूतल के स्लैब के ढलाई का कार्य पूर्ण एवं प्रथम तल के आधे भाग पर कालम की ढलाई पूर्ण हो गयी हैं। उन्होने बताया कि प्रथम तल पर आधे भाग पर कालम की ढलाई कार्य प्रगति पर है, बाउंड्रीवाल के फाउंडेशन का कार्य पूर्ण तथा सुपर स्ट्रेक्चर का कार्य पर हैं। उन्होेने बताया कि भवन के प्लिंथ एरिया में मिट्टी भराई का कार्य लगभग पूर्ण करा लिया गया हैं। निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबन्धक हरिशंक सिंह, वीरेन्द्र कुमार राही सहायक परियोजन प्रबन्धक, अवर अभियन्ता साधना वर्मा, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ए0के0 सिंह, अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रवीण कुमार उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments