*आगामी 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत उप पुलिस महानिरीक्षक बैठक कर सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश*

 *आगामी 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत उप पुलिस महानिरीक्षक बैठक कर सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश*



प्रधान संपादक आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 

मिर्जापुर 08 फरवरी 2024- उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण की बैठक कर तैयारियों का जायजा लेते हुए दिया गया सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांकः17.02.2024 व 18.02.2024 को कुल 04 पालियों में सम्पन्न कराया जा रहा है । परीक्षा को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 08.02.2024 को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष मीरजापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी.सिंह द्वारा जिलाधिकारी प्रयंका निरंजन पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन व के साथ जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण की गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा परीक्षा के मद्देनजर जनपद स्तर पर की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होेने सभी उप जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों, केन्द्र व्यवस्थापको से कहा कि हम सभी को पारदर्शी, निष्पक्ष सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व हैं। उन्होने कहा कि परीक्षा के प्रारम्भ होने पूर्व गेट बन्द कर दिया जायेगा। उन्होने परीक्षार्थिो को प्रवेश देते हुये समय उनके प्रवेश पत्र में उल्लिखित दस्तावेज में कोई एक पहचान पत्र से मिलान करने के उपरान्त ही प्रवेश दिया दिया। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र के भीतर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रिानिक डिवाइस ले जाना प्रतिबन्धित रहेगा। 

 जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षार्थियो के मोबाइल, बैग आदि के लिये पहले से एक कांउटर बना ले ताकि सामाग्री रखने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न होने पायें। उन्होने ड्यूटी में लगे अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा से एक दिन पूर्व जिस अधिकारी की जिस परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी लगायी गयी है उसका भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र जो कमियां हो उन्हे समय रहते पूर्ण करा ली जाय ताकि सकुशल परीक्षा सम्पन्न करायी जा सके। 

 पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा केन्द्र के आस पास फोटो कापी, ध्वनि विस्तारक यंत्रो आदि प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होने कहा कि इसकी सूचना परीक्षा केन्द्र के आस पास के दुकानदारो एक पूर्व अवगत कराया दिया जाये जिससे कोई असुविधा न हों। बैठक में अपर अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह क्षेत्राधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, चुनार चन्द्र भानु सिंह, लालगंज भरत लाल सरोज, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ सिंह, क्षेत्राधिकारीगण, सभी परीक्षा केन्द्रो के केन्द्र व्यवसथापक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments