भिक्षाटन के रूप में स्वच्छता का संकल्प व वचन ले रहे हैं सरदार पतविंदर सिंह श्रद्धालुओं को कराया संकल्पl
ब्यूरो रिपोर्ट/ प्रयागराज उत्तर प्रदेश
नैनी प्रयागराज/ अरैल तट पर भिक्षा मांग रही टोलियो के साथ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने पंक्तिबद्ध बैठकर स्वच्छता जन-जागरूकता के प्रति घाट में स्नान को आए हुए श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर निवेदन करते रहे कि जिस प्रकार आप घाट में दान-पुण्य कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार हमें भी भिक्षा के रूप में वचन देकर जाएं कि हम घाट को स्वच्छ स्वयं जरूर करेंगे और लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगेl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र सरदार पतविंदर सिंह ने भिखारियों की तरह श्रद्धालुओं से रूबरू होकर निवेदन करते रहे धार्मिक महोत्सव में भक्तों,धर्म के साथ राजनीति पवित्रता की जागरूकता का दीपक जलाकर और विकास की गति और तेज होl अरैल स्थित संगम घाट पर गंगा-यमुना एवं उसके घाट,तट को स्वच्छ रखने का संकल्प के रूप में वचन ले रहे हैं आए हुए माघ मेला में श्रद्धालुओं सेl
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह अपने सहयोगियों के साथ भिक्षा के रूप में घाट में भिखारियों के साथ बैठकर मांग रहे हैं गंगा,यमुना में हो रहे प्रदूषण को लेकर सरदार पतविंदर सिंह मेले में प्ले कार्ड में स्लोगन लिखकर सामाजिक कार्य अपने सहयोगियों के साथ कर रहे हैं
प्रदीप कुमार ने कहा कि पैसे नहीं बल्कि गंगा यमुना और उनके तट को स्वच्छ रखने की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि ना पैसा चाहिए,ना कोई मूल्यवान वस्तु यह सब मेरे लिए अपमान के समान होगा उन्होंने लोगों को सलाह दी धर्म की नगरी में पान,गुटखा,तंबाकू का नशा ना करें lइस दौरान जन जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में अनुज मिश्रा,संदीप,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,सरदार पतविंदर सिंह,प्रदीप आदि l
0 Comments