सोनभद्र: करमा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त, सीमा देवी के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव में हुआ असफल ।
सोनभद्र : करमा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। वह भी ध्वस्त हो गया। करमा ब्लॉक प्रमुख सीमा देव के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज औंधे मुंह गिरा। आज तय समय पर अविश्वास प्रस्ताव में भाग लेने को पर्याप्त संख्या में पंचायत समिति सदस्य उपस्थित भी नहीं हो पाए। लिहाजा पीठासीन पदाधिकारी/डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
बता दें कि प्रमुख सीमा देवी के खिलाफ बीडीसी मुन्नी देवी ने सरकारी धन के दुरुपयोग, कार्य में लापरवाही बरतने, समय पर बैठक नहीं करने व मनमाना निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए गत 8 सितंबर को कलेक्ट्रेट में शपथ पत्र सौंपा था। विकास खंड करमा में कुल 75 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, जिसमें से 8 सितंबर को कलेक्ट्रेट पहुंच 58 सदस्यों ने हस्ताक्षर करते हुए ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अपना शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंपा था। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए जिलाधिकारी द्वारा विकास खंड करमा में 4 जनवरी की तारीख मुकर्रर की गयी थी। आज सुबह से ही भारी मात्रा में पुलिस के जवानों के साथ-साथ सीओ घोरावल अमित कुमार, करमा प्रभारी उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, शाहगंज थाना प्रभारी, घोरावल थाना प्रभारी, पुलिस बल व पीएसी के जवान मौजूद थे। लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्नी सिंह के मंसूबों पर उस समय पानी फिर गया, ज़ब कोरम के लिए नियत समय 11.40 बजे के अंदर सिर्फ 28 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही ब्लॉक में पहुंचे, बाकी 10 क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुपस्थित रहे। जिसके चलते वोटिंग की बात तो दूर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा भी नहीं हो सकी और नमित पीठसीन अधिकारी/ डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय ने बैठक स्थगित कर दी।
0 Comments