सोनभद्र में ठंड का कहर ! बच्चों की फिर बढ़ी छुट्टियाँ !
रिपोर्ट/ आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
जनपद सोनभद्र/ सोनाँचलवासी इन दिनों कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। दिन के उजाले में राहगीर वाहनों की हेड लाइट जलाकर- जलाकर चलने को मजबूर हैं। पूरा जनपद कोहरे की सफ़ेद चादर से ढ़का हुआ है। जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 19 जनवरी 2024 तक छुट्टी बढ़ा दी गई है। इससे पहले 17 जनवरी तक अवकाश थे। प्रशासन ने ठंड को देखते हुए 15 जनवरी तक अवकाश के आदेश जारी किये थे।पूरे सोनाँचल में बीते चार दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात में गिरने वाला कोहरा दोपहर तक छटने का नाम नहीं ले रहा है। जिले का न्यूनतम तापमान भी पिछले दो दिनों से 5 डिग्री के नीचे चला गया है। जबकि शीतलहर ने दोपहर बाद निकलने वाले धुप को भी बेअसर कर दिया है। हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं कि रात के वक्त लोग वाहनों का इस्तेमाल करने से भी घबरा रहे हैं। रात और सुबह की विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। ऐसे हालातों में प्ले ग्रुप से लेकर 8वीं तक बच्चे स्कूल जाने से बीमार हो सकते हैं।
0 Comments