एक युद्ध नशे के विरुद्ध विषय पर महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया शपथ कार्यक्रम।

 एक युद्ध नशे के विरुद्ध विषय पर महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया शपथ कार्यक्रम।




रिपोर्ट/आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी


मीरजापुर | स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में जनपद-मीरजापुर मे उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य इंजीनियर अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में राजस्थान इंटर कालेज, देवपुरवा, मीरजापुर में ‘‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध विषय पर’’ शपथ कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग द्वारा कराया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य द्वारा करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर स्वामी विवेकानंद के जीवनवृत्तो पर चर्चा एवं उनके उपदेशों पर युवा वर्ग को प्रेरित एवं संगठित करते हुए उपस्थित सभी को एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान से जोड़ते हुए नशा नहीं करने की शपथ कराई गई। कार्यक्रम में बृजभूषण सिंह, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दुबे, सहायक श्रम आयुक्त सुविज्ञ सिंह, महिला कल्याण अधिकारी डाॅ मंजू यादव, प्रधानाचार्य राजस्थान इंटर कालेज अशोक कनौजिया, डीसीएनटीसीपी स्वास्थ्य राजेश यादव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित विद्यालय के प्रवक्ता एवं छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सदस्य द्वारा मंडलीय चिकित्सालय ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल की सुविधाओं आदि की जानकारी ली गई मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा अस्पताल द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बताया गया। इसके पश्चात सदस्य द्वारा राजकीय संप्रेषण गृह किशोर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था की सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई गई निरीक्षण के उपरांत संस्था में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम में भी सम्मिलित होते हुए वहां पर आवासित 50 बच्चों को मिल रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई एवं बच्चों को स्वामी जी के द्वारा बताए गए अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। उक्त अवसर पर पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री लाल बाबू यादव अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्री राम रक्षा पांडे जी अधीक्षक रमाकांत मिश्रा वन स्टाफ सेंटर से केंद्र प्रबंधक पूजा मौर्य जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त कार्मिक एवं राजकीय संप्रेषण गृह के समस्त कार्मिक व पुलिस वर्ग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments