जिला अस्पताल में मरीजों का शोषण जन प्रतिनिधि बजा रहे हैं बैंड बाजा प्रमोद कुमार

 


जिला अस्पताल मे मरीज़ों का शोषण, जनप्रतिनिधि,बजा रहे है बैंड बाजा, प्रमोद यादव 




जिला ब्यूरो - कन्हैयालाल सोनभद्र

सोनभद्र /आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर अस्पताल की दुर्व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया और नारे लगाते हुवे समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की आज सरकारी अस्पतालों मे मरीज़,और,उनके परिजनों का बूरा,हाल है दवा, का अभाव है अल्ट्रासाउंड बंद पड़ा है डाक्टर नहीं है जिससे मरीज़ परेसान है प्रमोद यादव ने कहा की सोनभद्र के जनप्रतिनिधि बैंड बाजा बजाते हुए फिर रहे है पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार मे स्वास्थ्य व्यवस्था ख़राब है एम्बुलेंस व्यवस्था ठीक नहीं चल रहा है अस्पताल मे मरीज़ों का शोषण बंद किया जाय नहीं तो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता जनता की समस्याओं पर बड़ा आंदोलन करेंगे इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी  कार्यकर्ता,उपस्थित रहे, गोपाल गुप्ता नौशाद राकेश भारती चन्दन पटेल, मनोज यादव राजकुमार सोनकर उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments