जिला मिर्जापुर में चुनार तहसील में नारायणपुर में बेहतर सुविधाओं से युक्त रामा हांस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन

 जिला मिर्जापुर में चुनार तहसील में नारायणपुर में बेहतर सुविधाओं से युक्त रामा हांस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन



उप संपादक /आलोक त्रिपाठी सत्य हिंदी टीवी 



मिर्ज़ापुर / विकास खण्ड नारायणपुर में गंगा नहर के पास जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष सुविधाओं से लैस रामा हांस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा .राजन सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम के दौरान डा .वि. एन.सिंह द्वारा मौके पर बताया गया कि हमारे यहां विशेष सुविधा जैसे जनरल सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी,नाक,कान,गला, नेत्र रोग,बाल रोग, दांत एवं मुख एवं एक्सिडेंटल एवं आर्थोपेडिक्स सम्बंधित समस्त रोगों का ईलाज बिशेष प्रकार के उपकरणों के माध्यम से किया जाता है उक्त अवसर पर डा. गरिमा सिंह, डा.मुनु डोले,डा.रोहित सिंह, डा. पी. अग्रहरी,डा.विनय कुमार सिंह,डा. संदीप कुमार, डा. प्रदीप विश्वकर्मा, डा.दिनेश, डा. आलोक विश्वकर्मा, डा. गोविन्द,डा. रोहित, डा. कृपाशंकर भोला गुप्ता, मंगलम, विकास विश्वकर्मा, सुनील कुमार,अली राजा,गोलू, दिलीप, मुन्नी समेत अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments