इंडियन मानवअधिकार एसोसिएशन को ज्ञापन देकर मानदेय को लेकर की मांग।


 इंडियन मानवअधिकार एसोसिएशन को ज्ञापन देकर मानदेय को लेकर की मांग।



रिपोर्ट आकाश मौर्य 



सोनभद्र, पूरा मामला सोनभद्र में कर्मा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा रमंपथरा(अकड़ी पर )का है जहां पर स्थित इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर  नंदेश्वर प्रजापति( स्वास्थ्य संरक्षण प्रकोष्ठ) सोनभद्र के यहां प्राथमिक विद्यालयों में कार्य कर रही रसोइयों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि हम रसोइयों से सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक कार्य करवाया जाता है इसके बदले में हमें महीने का ₹2000 दिया जाता है वह भी टाइम पर नहीं मिल पाता आज की महंगाई के हिसाब से हमारा खर्च बहन नहीं हो पाता है और टाइम पर पैसे भी नहीं मिल पाता है और 2 से 4 चार महीने लग जाते हैं इस महंगाई मैं खर्च बहन करना मुश्किल हो गया है हम सभी आंगनबाड़ीयो का शोषण किया जा रहा है  शासन प्रशासन से मांग करते हुए अपनी बातों को सामने रखा है कि इस महंगाई को ध्यान में रखते हुए दैनिक सरकारी मजदूरी के हिसाब से हमें वेतन मिले और हमारी मांगे सरकार तक पहुंचे इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन के माध्यम से जिससे हम अपना खर्च बहन कर सके ज्ञापन देते समय कई प्राथमिक विद्यालयों की रसोइया की आंगनबाड़ी मौके पर मौजूद रही जिसका नाम साधना , रामदुलारी ,संगीता, शीला, उषा उषा तारा लीलावती रूप परमशिला ,समलावती, संगीता गीता, पुष्पा, लालती ,सुनीता कई अन्य आंगनबाड़ी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments