अपना दल एस की ओबरा विधानसभा की मासिक बैठक संपन्न।
ब्यूरो चीफ कन्हैया लाल सोनभद्र
चोपन/ सोनभद्र - वुधवार को अपना दल एस की ओबरा विधानसभा की मासिक बैठक ग्रामवासी सेवा आश्रम चोपन में विधानसभा अध्यक्ष विकास गौड़ की अध्यक्षता में संपन्न की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व विधानसभा प्रभारी ओबरा दिनेश बियार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच आनंद पटेल दयालु ,ओबरा विधानसभा सह प्रभारी व जिला महासचिव श्यामा चरण गिरी, अतिथिगण नंदलाल वर्मा प्रदेश महासचिव व्यापार मंच, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्रीमती प्रीति सिंह व नागेश्वर गोंड़ रहे |
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिनेश बियार ने कहा कि आदिवासी अंचल ओबरा में पार्टी के नीतियों का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ कर एवं पार्टी पदाधिकारी अपने आवास पर पार्टी का झंडा एवं नेम प्लेट अवश्य लगाएं वहीं आनद पटेल दयालु ने कहा कि अपना दल एस एक मात्र ऐसी पार्टी है जो गरीबों आदिवासियों बनवासियों की आवाज उठाती रहती है इसी का नतीजा है कि आज पार्टी में बहुत मजबूती से लोग जुड़ रहे हैं सह प्रभारी व जिला महासचिव श्यामा चरण गिरी ने कहा कि अगले माह तक पूरे ओबरा विधानसभा की कमेटी, जोन व बूथ स्तर तक हम लोगों को दृढ़ संकल्पित होकर संगठन को हर हाल में कमेटी का गठन कर देना है और गांव गांव तक पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर पार्टी को और मजबूत किया जाए | कार्यक्रम के अंत में विधानसभा अध्यक्ष विकास कुमार ने आए हुए सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन व स्वागत किया बैठक का संचालन कार्यवाहक जिला सचिव राकेश बिंद ने की | बैठक में प्रमुख रूप से शिबू शेख नीतू ।सिंह ,राजकुमार यादव ,सुषमा कुमारी, दीपक सिंह ,संदीप चौरसिया सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 Comments