*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न*

 *मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न* 


*जिला विद्यालय निरीक्षक कैम्प का आयोजन कर स्कूली छात्र*-*छात्राओं को पेंटिंग*, *भाषण*

 *प्रतियोगिता के माध्यम सड़क सुरक्षा के बारे में करे जागरूक -मुख्य विकास अधिकारी*

*प्रधान संपादक आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी*

मीरजापुर 27 जनवरी 2024- मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिस स्थल पर सड़क दुघर्टना अधिक हो रही है उन्हे चिन्हित कर कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि फरवरी माह में वृहद कैम्प लगाकर बड़े वाहन यथा ट्रक, ट्राली में रिफलेक्टर लगवाने हेतु उन्हे जागरूक करेे ताकि सड़क दुर्घटनाओ से बचा जा सकें। उन्होेने कहा कि जनपद में दस ऐसे स्थलो की सूची बनाये जहां अधिक आवागमन रहता है उन स्थलो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाये व सड़क सुरक्षा नियमो का पालन न करने वाले वाहन चालको का चालान किया जाय। उन्होने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि वृहद कैम्प आयोजन कराते हुये 18 वर्ष से कम आयु के युवक युवतियो वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया जाय तथा सड़क सुरक्षा नियमो के बारे में भी पेटिंग, भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से जानकारी दी जाय। उन्होने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुये जनपद में संचालित स्कूली वाहनो की सूचना कराना सुनिश्चित करे तथा कितने वाहनो का फिटनेस है कितने का नही है। उन्होने कहा कि जिन स्कूलो द्वारा फिटनेस नही कराया गया है उनकी सूची उपलब्ध कराते हुये कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि मोटीफाइड सैंलेंसर व प्रेशर हार्न वाले वाहनो को पकड़कर कार्यवाही करे और आटो पार्ट दुकानो पर जिनके द्वारा मोटीफाइड सैलंेसर व प्रेेशर हार्न बेचने वालो पर भी कड़ी कार्यवाही करें। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी स्कूलो/कालेजो में रोड शेफ्टी क्लब बनवाये, रोड शेफ्टी क्लब के माध्यम से ही 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवाओ को ड्राइविंग लाइसेंस के महत्व के बारे में बताये और जिनका ड्राइविंग नही बना है बनवाना सुनिश्चित करें तथा एक अध्यापक को नोडल क्लब का नोडल अधिकारी नामित करते हये सूची उपलब्ध करायें। बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग देवपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments