पीलीभीत: धार्मिक स्थल की आड़ में अवैध कब्जा, एसडीएम ने चलवाया बुलडोजर

 पीलीभीत: धार्मिक स्थल की आड़ में अवैध कब्जा, एसडीएम ने चलवाया बुलडोजर

रिपोर्ट आकाश मौर्य



पीलीभीत: धार्मिक स्थल की आड़ में अवैध कब्जा, एसडीएम ने चलवाया बुलडोजर पीलीभीत, अमृत विचार: धार्मिक स्थल की आड़ में कुछ लोग खाद्य विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने में जुट गए। निर्माण कार्य भी कराया जाने लगा। इसकी शिकायत मिलने के बाद जांच की गई और फिर अफसरों ने अवैध निर्माण ध्वस्त करवा दिया है। कार्रवाई से खलबली मची रही। बता दें कि टनकपुर हाइवे पर नेहरू पार्क के पास एक धार्मिक स्थल है। उससे सटकर खाद्य विभाग की जगह है। इस पर कुछ लोग निर्माण कराने में जुट गए थे। बीते दिनों मामले की शिकायत डीएम से की गई। मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद अब एक्शन हुआ। शुक्रवार को एसडीएम देवेंद्र सिंह नगर पालिका टीम के साथ पहुंचे। जिसके बाद अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया। दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

Post a Comment

0 Comments