उद्घाटन कर अनुप्रिया पटेल ने प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह।
(मिर्जापुर) विंध्य खेल महोत्सव के तहत गुरुवार को कोन विकास खंड के चिकवा ग्राउंड मैदान में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महोत्सव का आयोजन अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलम्पिक संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।इसमें वॉलीबाल तथा कबड्डी की बालक-बालिकाओं को मिला कर 50 टीमों ने भाग लिया। इनके अलावा विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 320 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
वॉलीबाल बालक वर्ग में कमासिन, बालिका वर्ग में चेकसारी की टीमें अव्वल रहीं। कबड्डी बालक व बालिका वर्ग दोनों में जगापट्टी की टीमें विजेता बनीं।दौड़ 100 मीटर बालक वर्ग में सत्यम यादव, बालिका वर्ग में अर्चना गौतम, 200 मीटर बालक वर्ग में दीपचंद्र पाल, बालिका में अदिति यादव, 400 मीटर बालक वर्ग में आनंद बहादुर, बालिका में गुंजा, 800 मीटर बालक वर्ग में विकास कुमार, बालिका में गुड्डी यादव, 1500 मीटर बालक वर्ग में गोविंद बिंद, बालिका में भावना मौर्य, 3000 मीटर बालक में सुभाष सोनकर तथा बालिका वर्ग में अंजलि सबसे आगे रहीं।
0 Comments