*लाखों के जेवर सहित 1.50लाख नकदी चोरों ने किया हैरान करने वाले अंदाज में चोरी*

 *लाखों के जेवर सहित 1.50लाख नकदी चोरों ने किया हैरान करने वाले अंदाज में चोरी* 



ब्यूरो रिपोर्ट/सोनभद्र उत्तर प्रदेश सत्य हिंदी टीवी 

 *सोनभद्र/सुकृत* - बतातें चले कि सुकृत चौकी से महज़ 2 किलोमीटर दक्षिण के तरफ ग्राम पंचायत तकिया में प्राइमरी स्कूल के बगल में स्थित इज़हार अहमद के घर मे चोरों गुरुवार देर रात्रि डाका डाल दिया और लाखों में ज़ेवरात व तकरीबन 1.50 लॉक रुपये लेकर फ़रार हो गए, चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज़ में इस घटना को अंजाम दिया,

 जिस वक्त घर मे चोरी हुआ,घर मे इज़हार अहमद व उनकी पत्नी घटनास्थल के बगल वाले कमरे में ही सोए हुए थे, चोरों ने पीछे के रास्ते बॉस की सीडी का सहारा लेते हुए छत पर प्रवेश किया उसके बाद घर के बने हुए सीडी के रास्ते नीचे आगए व घर वालों को उनके ही कमरे में बाहर से बंद कर,धीरे से घटना वाली जगह पहुँच गए,फिर बड़ी शांति से घर मे आलमारी को तोड़ उसमे रखें बहु व बेटी ज़ेवरात व कुछ दिन पहले बैंक से ला कर रखें हुए 1.50लाख रुपये के साथ साथ व तीन बैग व टीन की अटैची लेकर  निकल गए,

चोरों ने बॉस की बनी साथ लाई हुई सीढ़ी को बगल के खेत मे छोड़ दिया व एक पेचकस दो बड़े बड़े पथल घटनास्थल पर छोड़ दिया,वही घर से तकरीबन 500 मीटर दूर रहर के खेत मे तीन अटैची छोड़ गए वही 200 मीटर पूर्व दिशा में

एक अटैची छोड़ गए  जिनमे कुछ कपड़े व अन्य सामान समिल्लित है,

हालांकि चोरों ने नक़दी समेत जेवरात ले उड़े,

सुबह नींद खुलने के बाद घर वालो के होश उड़ गई धीरे धीरे शोर गुल शुरू हुआ,

आस-पास के लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगीं, प्रथम चरण में डायल 112 को सूचना दी गई उसके बाद सुकृत चौकी प्रभारी के साथ साथ उनके सहयोगी टीम भी मौक़े पर पहुँच गई,प्रशासन ने पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया और छान बिन शुरू कर दिया।

वही जिनके घर मे यह घटनाघटी(इज़हार अहमद) ने प्रशासन से रात्रि में घटित घटना के समय से सुबह तक कि मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की बात की साथ ही प्रशासन से कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए व प्रार्थी को न्याय दिलाया जाए,


सुकृत चौकी के अंतर्गत यह पहली घटना नही है इससे पूर्व में भी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हुई है, यह सुकृत चौकी के लिए चुनावतीपूर्ण कार्य है तो वही साशन व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा हो रहा है अगर यूँही क्षेत्र में ऐसी घटनाएं घटित होती रही तो लोगों की जानमाल की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी कौन लेगा,

ऐसी घटनायें प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है, सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त दिखाई दे रहा है।

इस मौके पर ग्रामीणों की कॉफ़ी भीड़ देखी गई- प्रधान प्रतिनिधि तकिया असग़र रज़ा,पूर्व प्रधान बिहारी कोल, समेत भारी सँख्या में लोगों का आनाजाना लगा रहा।

Post a Comment

0 Comments