थाना प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ के द्वारा गठित टीम ने 10 पशुओं के साथ 02 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार।
वाराणसी मंडल/मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
आज दिनांक 12 जनवरी 2024 को को थाना प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ विमलेश कुमार मौर्य के द्वारा गठित टीम ने सुबह लगभग 7:00 बजे जमसोती चुआड़ के आसपास के जंगल के रास्ते 10 गोवंश को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते पैदल हांककर ले जाते समय पशुओं सहित दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गई पशु तस्करों में सवरू पुत्र स्व0 सलगू नि0 ग्राम इशापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 48 वर्ष
2. सतेन्द्र पुत्र श्यामलाल नि0 ग्राम कटलहिया थाना रार्वटगंज जनपद सोनभद्र उम्र 25 वर्ष
पशु तस्करों का कहना है कि यह कार्य हम लोग अपने जीवकोपार्जन हेतु संगठित गिरोह के साथ करते हैं इस सराहनीय कार्य करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य थाना नौगढ जनपद चन्दौली
उ0नि0 अभिवन कुमार गुप्ता थाना नौगढ जनपद चन्दौली
का0 श्यामशक्ति यादव थाना नौगढ जनपद चन्दौली
का0 बालकृष्ण यादव थाना नौगढ जनपद चन्दौली
का0 रोहित यादव थाना नौगढ जनपद चन्दौली शामिल रहें
0 Comments